सोशल मीडिया पर बच्चों की ऐसी तस्वीरें न करें शेयर | Don't share these pics on Social Media | Boldsky

2019-01-15 38

Parents today have a lot of new things to deal with that previous generations didn't. Sharing pictures of their children on Social Media is also one of these responsibilities. But we must not forget that almost everything you post online can be accessible to almost anyone. So there must be some rules to share pictures, especially of your kids. Watch this video to find out which pictures of your kids you not share on Social Media.

आज के जमाने में तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालना काफी साधारण सी बात है। फोटोज शेयर करने का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि ज्यादातर लोग अपनी, दोस्तों की और फैमिली मेंबर्स की तस्वीरें क्लिक कर तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं और सोचते हैं कि इसमें कुछ गलत नहीं है।लेकिन आपके बच्चे अगर बर्थडे में या चिड़ियाघर में जाते हैं तो ये आपना निजी मामला है और इसे निजी ही रहने देना चाहिए। ध्यान रखें की आप अपने बच्चों की फोटोज शेयर कर उन्हें किसी शर्मनाक या गंभीर स्थिति में पहुंचा सकते हैं। आइये जानते हैं उन तस्वीरों के बारे में जिन्हें आपको भूल से भी सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करना चाहिए.

Videos similaires